बच्चों (नवजात शिशु) को दूध की उल्टी


कारण :

अधिक मात्रा में दूध के पीने से प्राय: वायु रुक जाती है जो पित्त बन जाती है। इसके परिणामस्वरूप दूध उल्टी के द्वारा बाहर निकल जाता है जिसे दूध का डालना कहते हैं।

चिकित्सा :
1. गुग्गुल : गुग्गुल को गाय के पेशाब में पकाएं, फिर दूध और अंत में घी में पकायें जब यह काढ़ा शुद्ध हो जाये तब पिला सकते हैं।
2. कटेली : कटेली के फल का रस, पीपल, पिप्पली की जड़, चव्य, चित्रक 5-5 ग्राम पीसकर आधा या एक चुटकी शहद में मिलाकर सुबह-शाम सेवन कराने से बच्चों के मुंह से दूध का गिरना बंद हो जाता है।
3. कंघी बूटी : कंघी बूटी की जड़ को पीसकर चौथाई या आधी चुटकी मां के दूध के साथ सुबह-शाम को देना चाहिए। इससे बच्चों के मुंह से दूध गिरना बंद हो जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।