....इन वजहों से टाइम पर नहीं आते पीरियड्स


आज के इस भागम भाग जीवन शैली में कई लेडीज को समय पर पीरियड्स न आने की प्रॉब्लम बढ़ते ही जा रही हैं । अगर एसी कोई समस्या से आप भी ग्रसित हैं तो आपको तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। अगर लम्बे समय तक इस पर ध्यान न दिया जाए तो ये कई ओर तरह की बीमारियों में तबदील हो सकती हैं | लेकिन आमतौर पर लोग पीरियड्स का रुक जाना प्रेग्नेंसी का संकेत भी मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। पीरियड्स कई कारणों के रुक जाते हैं या डिस्टर्ब हो जाते है जिससे समय पर न आना भी शामिल हैं | आज हम आपको ऐसे ही पांच कारण बताने जा रहे हैं जिससे पीरियड्स डिस्टर्ब होते हैं |

माहवारी यानी पीरियड्स सही समय पर न आना कई लड़कियों में एक आम समस्या है. लेकिन कई महिलाएं इस वजह से बहुत ज्यादा परेशान हो जाती हैं. ध्यान रखिये यह ज़रूरी नहीं कि पीरियड्स हमेशा समय पर ही आये. कई बार पीरियड्स 1-2 दिन आगे पीछे भी हो जाते हैं जो कि बिल्कुल नार्मल है. समय और नियमित रूप से माहवारी का आना महिला की स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है. पर कुछ महिलाओं को मासिक धर्म की अनियमितता यानी इर्रेगुलर पीरियड्स से भी गुज़रना पड़ता है. यदि आपके पीरियड्स समय से बहुत पहले आ जाते हैं या बहुत लेट हो जाते हैं तो इससे आपके सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इर्रेगुलर पीरियड्स की समस्या होने पर महिला को पेट में दर्द का भी बहुत ज़्यादा सामना करना पड़ता है और साथ ही गर्भाशय में भी दर्द का अनुभव होता है. अनियमित पीरियड्स को कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए. अनदेखा करने पर आगे चलकर यह गंभीर समस्या का रूप ले सकती है

पहला कारण – स्ट्रेस
आम तौर पर देखा गया हैं की महिलाएं कई तरह के कामो में व्यस्त रहती हैं जिससे वे लगातार स्ट्रेस में रहती हैं यस बॉडी में एस्ट्रोजन और कॉर्टिसोल नामक हॉर्मोन रिलीज करता है । बॉडी में इस हार्मोन की मात्रा बढ़ने के कारण पीरियड्स समय पर नहीं आ पाते हैं।

दूसरा कारण – PCOS (पोलिसिस्टिक ओवरी सिम्पटम)
PCOS की प्रॉब्लम होने पर भी बॉडी में मेल हॉर्मोन की मात्रा तेज़ी से बढ़ने लग जाती है। ऐसे में भी पीरियड्स मिस होने या अनियमित होने के चांसेस बढ़ जाते हैं |

तीसरा कारण – थाइरॉयड
गले में मौजूद थाइरॉयड ग्लैंड का बढ़ना या कम होने के कारण भी बॉडी के हॉर्मोन का बैलेंस बिगड़ जाता है। इसके कारण भी पीरियड्स मिस होने या अनियमित हो सकते हैं |

चौथा कारण – डायबिटीज
अधिक मात्र में शुगर इन्टेक करने से बॉडी में शुगर का लेवल बिगड जाता हैं जिससे हॉर्मोनल इम्बैलेंस होने लगता है। ऐसे में पीरियड्स समय पर नहीं आ पाते हैं।

पांचवा कारण – बर्थ कंट्रोल पिल्स
कई महिलाएं गर्भ निरोधक गोलियों का भी सेवन करती हैं जिसके साइड इफेक्ट के कारण हॉर्मोन इम्बैलेंस होने लगता है। इसके कारण पीरियड्स समय पर नहीं आ पाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।