खोई हुई सुनने की शक्ति दोबारा लौटने के लिए – चमत्कारी औषधि


बहरापन एक गंभीर समस्या है। बहुत से लोगों को अलग अलग कारणों की वजह से बहरापन हो जाता है। इस से छुटकारा पाने के लिए तुरंत ही उपचार करना चाहिए। बहरेपन के कई कारण हो सकते हैं उम्र बढ़ने के साथ बहरापन की समस्या होना प्राक्रितिक बात है, कान की हड्डी का भर जाना,ज़यादा शोर वाली जगह पे काम करना, कैंसर के कारण भी बहरापन हो सकता है इसके इलावा कान की कई एसी बीमारियाँ हैं जिन से बहरापन हो सकता है। आज हम आपको ऐसी प्राक्रतिक औषधि के बारे में बताएँगे जिस के इस्तेमाल से बहरेपन का इलाज किया जा सकता है।

इस औषधि के बारे में बताने से पहले ये जान लेना ज़रूरी है के ये औषधि सब के लिए नही है अर्थात ये औषधि बहरेपन के लिए रामबाण है वहीँ इस के इस्तेमाल से पहले किसी मेडीकल प्रोफेशनल की सलाह लेना भी ज़रूरी है।

आखिर क्या है ये चमत्कारी औषधि ?

लहसुन और प्याज़ का रस :
शोधकर्ताओं ने एक शोध में ये पाया के जिन लोगो के सुनने शक्ति किसी धमाके के वजह से चली गए थी प्याज़ और पानी के मिश्रण सेवन से उनके सुनने की शक्ति में बहुत जल्द सुधर हुआ।

बहुत सारे लोग जो सुन ने की शक्ति खो चुके थे उन्होंने अपने खाने में लहसुन लेना शुरू किया और उनको बहुत ही चोका देने वाले लहसुन के फायदे देखने को मिले। ऐसा माना जाता है के लहसुन सर्दी जुकाम को कम करता है , Blood Pressure को नियंत्रित करता है, Cholesterol को कम करता है और लम्बी आयु प्रदान करता है।

और बहरेपन में लहसुन खून के बहाव को बड़ा कर और कान के उस हिसे को जो आवाज़ को सन्देश में बदल कर शरीर में केमिकल गतिविधि पैदा करता है को दोबारा ठीक कर के कान के सुनने की शक्ति को वापस लाने में मदद करता है।

मिश्रण तैयार करने के लिए ज़रूरी सामग्री

  • लहसुन की कुछ कलियाँ लें
  • एक बड़ा चमच जैतून का तेल
  • 15 ml प्याज़ का रस
  • एक ड्रापर
  • रुई

तैयार करने की विधि

  • एक कप में जैतून का तेल डालें
  • लहसुन के कलिओं का रस निकल लें
  • दोनों चीजों को प्याज़ के रस में मिला लें
  • ड्रापर की मदद से दोनों कानो में 3 से 4 बूँदें टपकाए
  • दोनों कानो को रुई से ढांप लें

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।