तैलीय त्‍वचा की समस्या को दूर करने के लिए अपनाये हल्‍दी और चंदन का फेस पैक

ऑइली स्‍किन या फिर तैलीय त्‍वचा वालों को अपना चेहरा साफ रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ऑइली स्‍किन के लिये चंदन और मुल्‍तानी मिट्टी पावडर काफी अच्‍छे माने जाते हैं क्‍योंकि ये चेहरे से तेल को सोख लेते हैं और उसे ऑइली नहीं होने देते हैं।

अगर आप भी कुछ ऐसा प्राकृतिक इलाज चाहती हैं तो हमारा बताया हुआ चंदन पावडर का यह फेस पैक लगाना ना भूलें। आइये देखें इसे कैसे बनाया जाता है और इसके गुण क्‍या क्‍या हैं

चंदन फेस पैक बनाने की विधि-
  • 1 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी में 1 चम्‍मच चंदन पावडर और चुटकीभर हल्‍दी मिलाएं।
  •  फिर इसमें थोड़ा सा दूध मिला कर गाढा पेस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को चेहरे पर 10 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
    फिर जब यह पेस्‍ट सूख जाए तब चेहरे पर थोड़ा पानी लगाएं और फेस पैक को उगंलियों से रगड़ कर गोलाई में छुड़ाएं। 
  • उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें और सुखा लें। आप इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगा सकती हैं।

यह कैसे काम करता है?
इस फेस पैक में मुल्‍तानी मिट्टी होता है जो चेहरे से एक्‍सट्रा तेल को सोख लेती है और उस पर से गंदगी तथा डेड स्‍किन को साफ करती है। इसके अलावा इसमें चंदन भी होता है, जो कि चेहरे को नमी प्रदान करता है और खुले पोर्स को छोटा करता है। इस पैक में हल्‍दी भी मिलाया जाता है, जो त्‍वचा का रंग साफ करने में मदद करता है। अगर इसे दूध के साथ मिला कर लगाया जाए तो चेहरे पर ग्‍लो आता है और सनबर्न तथा पिगमेंटेशन से राहत मिलती है।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।