जानिए कौन से ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति किस किस को दे सकते है खून


जब भी किसी व्यक्ति को खून की जरूरत होती है वह ऐसे व्यक्ति को तलाशता है जो उसे खून दे सके लेकिन किसी भी ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति किसी को भी खून नहीं दे सकता ! ऐसे में मौके पर हमें सही ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति ना मिले जो हमें खून दे सके तो हमारे लिए यह कई बार घातक सिद्ध हो सकता है ! इसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कौन से ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति किस ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को कौन दे सकता है !

साधारणतः दुनिया भर में 8 अलग-अलग तरह के ब्लड ग्रुप वाले इंसान होते हैं लेकिन किसी भी व्यक्ति को खून चढ़ाते समय किसी भी ब्लड ग्रुप का खून नहीं चढ़ाया जा सकता ! आइए जानते हैं कौनसे ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति किस ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को खून दे सकते हैं !
  • A+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति A+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दे सकता है !
  • ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति A+, AB-, A- और AB- ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दे सकता है !
  • B+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति B+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दे सकता है !
  • ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति B-, B+, AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दे सकता है !
  • O+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति A+, B+, AB+और O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दे सकता है !
  • O- ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति किसी भी ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को अपना खून दे सकता है !
  • AB+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दे सकता है !
  • AB- ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दे सकता है !

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।