रीठा में समाएं चमत्कारी लाभ


रीठा एक प्राकृतिक क्लींजर है यह बाल व त्वचा की गंदगी और तेल को निकालने में मदद करता है। रीठा का वृक्ष बडा तथा पत्ते लंबे होते हैं। इसके हल्के गुलाबी रंग के फूल ही फूलों का रूप धारण कर लेते हैं। इसका फल पानी में डाले पानी में डालने पर झाग उत्पन्न करता है।

सिर दर्द
पूरे सिर का दर्द हो या आधे सिर का गर्मी से हो या सर्दी-जुकाम से। ऐसे रोगी की नाक में रीठा के रस की केवल दो बूंदें डालने से तीन दिन में ही सिर दर्द दूर हो जाता है।

हिस्टीरिया
 हिस्टीरिया के दौरे पडने वाले रोगी के छिलकों को जलाकर उसका धुआं देना चाहिए एक महा तक उसकी धूनी के प्रयोग से हिस्टीरिया के दौरे पडने बंद हो जाते हैं।

बाल
महिलाओं के बालों के लिए रीठा बहुत उपयोगी है। जो महिलाएं अपने बाल रीठा के पानी से धोती हैं। उनके बाल काले, मजबूत व लंबे हो जाते हैं।

चेहरा 
रीठे का पानी चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस में सभी प्राकृतिक गुण है। ये चेहरे पर तेल की कम करता है।

नाक 
बडों को नाक में रीठा के रस की केवल दो बूंदें ही प्रयोग करनी चाहिए। इससे अधिक नहीं वरना हानिकारक हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

यहाँ पर आपको मिलती है हेल्थ न्यूज, डेली हेल्थ टिप्स और ताजा स्वास्थ्य जानकारियां। इसके साथ ही जीवनशैली और चिकित्सा जगत में होने वाली नयी खोजों से अवगत भी कराते हैं हम।